Ind vs Eng 2021: Will India manage to win first test against England | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-04 36

The first Test between India vs England is to be played from tomorrow i.e. on 4th August at Trent Bridge, Nottingham. This series will be important for both the teams as the World Test Championship will start with this series. In this series, many players of India have been out due to injury. So for the same England, Ben Stokes has also left the series due to mental stress.Also from this series many batsmen like Pujara and Rahane will have to perform well to retain their place in the team. Now it has to be seen which team's account goes in the first test.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच कल से यानी की 4 अगस्त को पहला टेस्ट नोटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है। ये सीरीज़ दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाली क्युकी इस सीरीज़ के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज़ हो जायेगा। इस सीरीज़ में भारत के कई खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हुआ है। तो वही इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स भी मानसिक तनाव के चलते सीरीज़ से गए है। साथ इस सीरीज़ से कई बल्लेबाज़ जैसे पुजारा और रहाणे को टीम में अपनी जगह बचाये रखने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अब देखना होगा की पहला टेस्ट किस टीम के खाते में जाता है।

#IPL2021 #CSK #MumbaiIndians